मेरठ, जून 13 -- आम आदमी पार्टी प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन देकर मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर की अवहेलना कर किसान मनोहर की जमीन की नीलामी करने और किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले को लेकर वार्ता की। ज्ञापन देकर इस मामले की समयबद्ध मजिस्ट्रियल जांच कराने और किसान के परिवार को न्याय की मांग की। जमीन से वह अपनी 80 वर्षीय मां पत्नी, और तीन मासूम बेटियों का भरण-पोषण करते थे। कहा कि मृतक किसान मनोहर के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के जिला संरक्षक एसके शर्मा, जीएस राजवंशी, फुरकान त्यागी, वाल्मीकि, वैभव मलिक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...