बिजनौर, नवम्बर 26 -- बिलाई चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान में हो रही देरी को लेकर किसानों में भारी रोष है। इसी मुद्दे पर किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को ग्राम शाहपुर सैदू में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने की। विकास चौधरी ने कहा कि संगठन ने बिलाई मिल प्रशासन को 25 नवंबर तक का समय देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि बकाया भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन अपरिहार्य होगा। लेकिन समय सीमा बीतने के बावजूद अब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि इस चालू सत्र में बिलाई मिल द्वारा लगभग 75 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा जा चुका है, जबकि भुगतान की गति इतनी धीमी है कि अनुमान के अनुसार मिल लगभग 200 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदने के बाद ही इस वर्ष का भुगतान शुरू करेगी।

हिंद...