बिजनौर, मई 20 -- कोतवाली देहात। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की बैठक ग्राम शाहपुर सैदू में पीएनबी बरूकी में फील्ड ऑफिसर सप्ताह में एक दिन आने के कारण केसीसी बनने में देरी का मुद्दा उठाया। जिस पर संगठन ने 22 मई को पीएनबी बरुकी पर धरना देने की चेतावनी दी। मंगलवार को युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी के निवास पर बैठक हुई। युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा काफी योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित रह रही हैं। बैंकों द्वारा जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीएनबी बरुकी के शाखा प्रबन्धक की कार्यशैली सही नहीं है। मैनेजर ग्राहकों से सही ढंग से बात भी नहीं करते हैं। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा 22 मई को पंजाब नेशनल बैंक बरूकी में धरना प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक...