शामली, दिसम्बर 13 -- किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि डेयरी उत्पादों में बढ़ती मिलावट के कारण किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। उन्होने प्रदेश सरकार से गन्ना मूल्य 500 रूपये प्रति कुंटल घोषित करने की मांग की। शनिवार को शहर के एमएसके रोड स्थित किसान मजदूर संगठन के कार्यालय पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि इस वर्ष गन्ने की पैदावार में कमी आई है, जबकि वर्तमान में घोषित गन्ना मूल्य किसानों के लिए पूरी तरह अपर्याप्त है। किसान मजदूर संगठन की मांग है कि गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 500 प्रति क्विंटल किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हर वर्ष गन्ने के भाव में नियमित रूप से वृद्धि हो, ताकि किसानों को उनकी लागत और मेहनत का उचित मूल्य मिल सके। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों मे...