सहारनपुर, अप्रैल 20 -- नानौता किसान मजदूर संगठन के नगर अध्यक्ष हाजी सलीम कुरैशी का अचानक हृदयाघात हो जाने से देहांत हो गया। शनिवार की सुबह हाजी सलीम कुरैशी मंडी में जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसपर परिजन आनन-फानन में उन्हें सहारनपुर अस्पताल ले जाने लगे। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह सहित अफजाल खान, नावेद अख़्तर बबली, अनुराग पुंडीर, रामभूल सिंह, ठाकुर अजब सिंह, मोंटू राणा आदि गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...