मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- भारतीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन सौंपने के लिए सहारनपुर जा रहे थे लेकिन रतनपुरी पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद रखा। बाद में सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए समस्याओं का समाधान की मांग की। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के सहारनपुर आगमन को लेकर भारतीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सोम सहारनपुर में सीएम योगी को ज्ञापन सौंपने के लिए जा रहे थे लेकिन रतनपुरी पुलिस ने जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया। बाद में सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मोनालिसा जौहरी को सौंपते हुए गन्ने के दामों में बढोत्तरी करने, खेतों में फसल बर्बाद करने वाले आवारा पशुओं को पकड़वाने, बजाज शुगर मिल से किसानों का बकाया कराने , गां...