शामली, जून 16 -- किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह द्वारा गांव चन्देना माल के ठाकुर लाखन सिंह को संगठन के जनपद शामली का जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। कहा कि संगठन के माध्यम से लाखन सिंह किसानों, मजदूरों व वंचितों, शोषितों की आवाज को मजबूती से उठाए जाने का काम बेहतर ढंग से करते हुए संगठन को भी मजबूती प्रदान करेंगे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन के द्वारा जो विश्वास मुझ पर व्यक्त किया गया है उसको वह पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करने का पूर्ण प्रयास करेंगे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...