मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी मांग को लेकर किसान मजदूर संगठन के बैनर तले ग्राम दूधली के समस्त किसान धरनारत हैं। मंगलवार को भी धरना जारी रहा। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष बिल्लू राणा कहा कि एसओसी चकबन्दी द्वारा नक्शा-23 निरस्त कर नया नक्शा-23 तभी जारी किए जाने का आश्वासन दिया गया था, परन्तु अभी तक उनके द्वारा कोई कार्यवाही अभी तक नही की गई है। दूधली के समस्त किसान कलेक्ट्रेट प्रांगण में धरने पर बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने सभी आपत्तियों को दूर करते हुए चकबन्दी विभाग को जारी करने हेतु आदेशित करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...