पीलीभीत, जुलाई 5 -- किसान मजदूर संगठन कार्यकर्ताओं ने गलत ढंग से कुर्रा विभाजन किए जाने का आरोप लगाते हुए तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। बीसलपुर में किसान मजदूर संगठन कार्यकर्ताओं ने सिसैया साहब के एक मामले में कुर्रा विभाजन किए जाने का आरोप लगाते हुये तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में प्रेमसागर पटेल, अंग्रेज सिंह, धनपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, सत्यपाल, अशोक बाबू, मनप्रीत सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...