औरंगाबाद, जून 27 -- रफीगंज प्रखंड परिसर में किसान मजदूर मोर्चा का धरना-प्रदर्शन 164वें दिन भी जारी रहा। इसकी अध्यक्षता लड्डू खान और डॉ. तुलसी यादव ने की, जबकि संचालन सत्येंद्र यादव ने किया। उन्होंने बताया कि किसान मजदूर मोर्चा मगध के बैनर तले 10 जुलाई को धरना-प्रदर्शन के छह माह पूरे होने पर 'जन आक्रोश मार्च का आयोजन होगा। मार्च की शुरुआत धरना स्थल से होगी, जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद मार्च मुख्य बाजार से होते हुए डाक बंगला चौक पर इश्तेयाक खान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वापस धरना स्थल पर समाप्त होगा। इस अवसर पर डॉ. तुलसी यादव, सिद्धी यादव, डॉ. शिवनंदन यादव, चंद्रशेखर प्रसाद यादव, विशुन देव यादव, परीखा यादव, विनोद दास, जयप्रकाश प्रजापति, समीर सिन्हा, विकास कुमार, उमेश सिंह मेहता, बालकुमार यादव, लाल...