गुमला, मई 4 -- कामडारा, प्रतिनिधि। आदिवासी-मूलवासी किसान मजदूर बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को बाकुटोली बाजार टांड में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। प्रदेश संयोजक अजीत गुड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भारत माला सड़क परियोजना में प्रभावित क्षेत्र के रैयत मौजूद थे। बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि वे किसी भी सूरत में सड़क निर्माण में अपनी जमीन नहीं देगें। बैठक में जसिंता केरकेट्टा ने कहा कि प्रशासन के द्वारा पेड़ चिन्हित किया जा रहा है,उनकी सक्रीयता भी बढ़ी है। ऐसी स्थिति रैयत बर्दाश्त नहीं करेगें। बैठक में रैयतो ने पुन:डीसी गुमला ने मिलकर अपना पक्ष रखने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में भारत माला परियोजना व अंचल में लंबित कार्यो के विरोध में 16मई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का फैसला लिया गया। बैठक म...