जहानाबाद, फरवरी 15 -- रतनी प्रखंड पर किसानों से अंचल अधिकारी कर रहा है अवैध वसूली रतनी, निज संवाददाता। रतनी प्रखंड कार्यालय पर शनिवार को प्रखंड किसान संघर्ष समिति के द्वारा एक दिवसीय महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में संगठन के कई नेताओं ने भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए महापंचायत के माध्यम से किसानों सेफसल खरीद के लिये एमएसपी गारन्टी कानून बनवाने पर जोर दिया। किसान नेता मन्जय कुमार ने कहा कि एमएसपी कानून लागू करने, कर्ज माफ करवाने, पेंशन दूगना करवाने आदि किसानों की मांग सरकार को जल्द देने होंगे। इससे कम में किसान समझौता करने वाले नहीं है। इन मुद्दो का संघर्ष अन्तिम चरण में है। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य के लिए निशुल्क बजली मुहैया करवाने को लेकर कहा है। लेकिन बिजली विभाग किसानों को लगतार परे...