रामपुर, नवम्बर 13 -- क्षेत्र के मिलकबिचौला गांव में भारतीय किसान यूनियन भानु कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को आयोजित पंचायत में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि किसान,मजदूर एवं छोटे व्यापारियों को एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़नी होगी। देश के किसानों के कर्ज और आये दिन बड़ रही महंगाई को देखते हुए सरकार को उद्योगपतियों की कर्ज माफी बंद कर किसानों का कर्जा माफ करना चाहिए। किसानों को तीन सौ यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त देने के साथ ही गन्ना किसानेां का बकाया भुगतान दिलवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। कहा कि देश विरोधी शक्तियों से लड़ने को देश का किसान एकजुट हैं और सरकार के साथ हैं। देश के विकास के लिए बनायी जाने वाली योजनाओं को किसान,मजदूर एवं छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखकर बनाय...