जहानाबाद, जनवरी 30 -- अरवल निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है। बैंक की पदाधिकारी के द्वारा प्रताड़ित एवं बदसलूकी के साथ जिले के किसानों से बैंक कर्ज वसूली किया जा रहा है जो बिल्कुल ही गलत है। किसानों के साथ बैंक के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा प्रताड़ित अपमानित का विरोध राष्ट्रीय जनता दल करते हुए सरकार से मांग करता है कि किसानों को बैंक कर्ज को माफ किया जाए। इसका निष्पादन और रिकॉल अभिलंब करें नहीं तो किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल किसान सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन एवं आंदोलन करने का काम करेगा। राजद के जिला प्रवक्ता ने कहा है कि किसानों की रक्षा एव जनता के समस्या के समाधान के लिए जोरदार धरना प्रदर्शन करने का काम ...