बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि टोल कर्मियों की अवैध वसूली के खिलाफ हमने एसडीएम नजीबाबाद और एनएचएआई अधिकारियों से कई बार मिलकर और कई बार फोन करके शिकायत की परन्तु प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते हमें मोर्चा खोलना पड़ा और जिस कॉमर्शियल वाहन की टोल से फ्री निकालने की बात की जा रही थी उस ट्रैक में किसान के खेत में बाग लगाने के लिए आम की पौध थी। बाबूराम तोमर ने कहा कि अगर आगे भी किसान की फसल भरे किसी भी वाहन से टोल वसूलने की शिकायत मिली तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। बाबूराम तोमर ने कहा कि दूसरी बात मैं बाबा टिकैत की भाकियू का समर्पित सिपाही होने के साथ शिक्षामित्र के पद भी तैनात हूं तो मैं भाकियू के बैनर पर समाज हित के मुद्दों पर हमेशा आंदोलन में विद्यालय से अवकाश लेकर अ...