भभुआ, जुलाई 23 -- बाजार में जाकर जरूरत की सामग्री खरीदने की नहीं मिल रही फूर्सत नर्सरी से बिचड़ा उखाड़ने व धान की रोपनी करने में हैं सभी व्यस्त (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिले के किसान-मजदूरों की व्यस्तता के कारण कारोबार प्रभावित होने लगा है। सुबह से लेकर देर शाम तक धान का बिचड़ा उखाड़ने व रोपनी करने में व्यस्त रहने के कारण वह बजारों में खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं। शहर का कारोबार ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों पर निर्भर है। हालांकि अभी लग्न का भी मौसम नहीं है। कोई त्योहार भी नहीं है। बाबा धाम जानेवाले लोग जरूर आवश्यक चीजों की खरीदारी कर रहे हैं। जेनरल स्टोर के दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि बरसात में कारोबार इतना मंदा हो गया है कि दुकान पर काम करने वाले स्टॉफ का मानदेय, दुकान का किराया, बिजली बिल जमा करना मुश्किल होगा। ऐसे में घर...