हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। किसान मंच ने उत्तराखंड की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ा हमला बोलते हुए राज्यस्तरीय 'स्वास्थ्य मौलिक अधिकार संघर्ष समिति' के गठन की घोषणा की है। यह समिति राइट टू हेल्थ बिल की मांग को प्रदेशव्यापी आंदोलन में बदलने की रणनीति तैयार करेगी। नैनीताल रोड स्थित एक संस्थान में शनिवार को किसान मंच ने प्रेस वार्ता की। किसान मंच के कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि राइट टू हेल्थ बिल में मुफ्त आपातकालीन सेवाओं, निजी अस्पतालों की दरों पर नियंत्रण, दवाइयों की अनिवार्य उपलब्धता और सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की 24 घंटे तैनाती जैसे प्रावधानों की मांग उठाई जाएगी। वहीं मांग नहीं माने जाने पर समिति के बैनर पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की उलटी तस्वीर लगाई जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि समिति के माध्यम से स...