रांची, जून 7 -- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से राज्य के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सोरेन ने कहा कि राज्य के किसान भाइयों को घबराने की जरूरत नहीं है। हम उन्हें कोई भी मवेशी बीमा कराकर ही दे रहे हैं, ताकि मवेशियों की मौत होने पर उन्हें आर्थिक क्षति की भरपाई हो सके। उन्होंने अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों को कोई भी मवेशी बिना बीमा के नहीं दें। मुख्यमंत्री शुक्रवार को होटवार के मेधा डेयरी प्लांट परिसर में झारखंड के पहले मेधा मिल्क पाउडर प्लांट की आधारशिला रखने के बाद किसानों को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि वक्त बेवक्त कई ऐसी बीमारियां आ जाती हैं, जिससे अचानक उनके मवेशी (गाय, बकरी, सूअर के अलावा मुर्गी आदि) मर जाते हैं। बीमा होने से लागत मूल्य की भरपाई हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में दूध संग्...