जहानाबाद, जून 1 -- बरसों से जंग खाकर बर्बाद हो रहे पाइप को पीएचइडी ने लिया कब्जे में 30 वर्षों के बाद पीएचइडी ने रखे पाइप पर ठोका दावा हिंदुस्तान अखबार में छपी खबर का असर दिखा घोसी निज़ संवाददाता। घोसी प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में पिछले 30 वर्षों से रखे बोरिंग पाइप को आखिरकार प्रशासन ने शनिवार को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। दरअसल किसानों के वितरण को लेकर 30 वर्ष पूर्व लोहे का बोरिंग पाइप किसान भवन में आया था जो बाद में भवन के जर्जर हो जाने के कारण पानी के रिसाब के कारण जंग खाकर खराब हो रहा था। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में इस खबर को प्रमुखता से छपा गया जिसके आधार पर पीएचइडीने बोरिंग पाइप को अपने कब्जे में लेते हुए शनिवार को उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि भवन जर्जर रहने और पानी का रिसाब के कारण कुछ पाइप खराब हो गया ह...