बांका, अप्रैल 20 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शनिवार को ई किसान भवन में कृषि विभाग की टीम ने किसानों के रबी फसलों की नुकसान पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। बीएओ चितरंजन चौधरी के ने फसल नुकसान का आकलन करने कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्षेत्र के कृषि समन्वयक एवं सलाहकारों को प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुए रबी फसलों के नुकसान का जायजा लेने की बात कही। बीएओ ने बताया कि आंधी - बारिश के साथ ओलावृष्टि से रबी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसका सर्वे रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। फसल नुकसान को लेकर करसोप के किसान बासुकी ठाकुर , मुकेश कुमार सिंह, ब्रजेश यादव , रामजी यादव , दामोदर यादव , आनंदी ठाकुर, बेलसीरा गांव के छंगूरी यादव सहित अन्य किसानों ने बताया कि काफी खर्च और मेहनत के बाद रबी फसल उगाए। जब फसल कटकर खेतों में तैयारी के लिए रख...