गाज़ियाबाद, जनवरी 24 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16 स्थित किसान भवन में रहबर-ए-आजम दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती के उपलक्ष्य में जाट समाज द्वारा आयोजित शिक्षा प्रोत्साहन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान महापौर प्रवीन जोशी मुख्य अतिथि थी। समारोह में जाट समाज की ओर से सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की दसवीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में अपने-अपने स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 280 से अधिक छात्र-छात्राओं को 3100-3100 रुपये की प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने से न केवल उनका मनोबल बढ़ता है, बल्कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, जो आगे चलकर देश और समाज का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थ...