बेगुसराय, दिसम्बर 25 -- नावकोठी, निज संवाददाता। आत्मा के बैनर तले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरुवार को ई-किसान भवन नावकोठी में मनाई गई। इस अवसर पर "जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) रौशन कुमार ने की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए अनुमंडल कृषि अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि किसान की सबसे बड़ी पूंजी उसकी भूमि है। अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी जहरीली और बंजर होती जा रही है, जिसे संरक्षित रखना किसानों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज देश अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर है और आपदा के समय अन्य देशों की मदद करने में भी सक्षम है। रासायनिक उर्वरकों से कम्पोस्ट या सुपर कम्पोस्ट की ओर क्रमिक रूप से बढ़ने की आवश्य...