चतरा, जुलाई 21 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का छठा जिला सम्मेलन सिमरिया के डाक बंगला में हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडल अरविंद शर्मा और शिवदयाल साहू की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार एवं हजारीबाग के जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिला सम्मेलन की शुरुआत निवर्तमान जिला सचिव बनवारी साहू पार्टी का झण्डोतोलन कर किए। तत्पश्चात शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजली दिया गया। वर्तमान समय में दिवंगत साथियों के नाम पर 1 मिनट का शोक सभा किया गया। निवर्तमान जिला सचिव कामरेड बनवारी साहू ने जिला का रिपोर्ट पेश किया जिसमें उन्होंने बताया कि पूरे जिल...