मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किसान दिवस में पशुओं के टीकाकरण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर किसान भडक गए। किसानों ने सीवीओ और पशु पालन विभाग के अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। किसान नेता नीरज पहलवान ने कहा कि यदि पशु पालन विभाग की लापरवाही के कारण कोई पशु अब मरता है तो उसे सीवीओ के आवास पर डाला जाएगा। वहीं पुरबालियान में चली आ रही चकबंदी पूरी नहीं हुई है। जिस कारण जंगल के सभी रास्ते बंद है। मृतक पशु को दफनाने के लिए कोई भूमि व रास्ता नहीं है। ऐसे में चकबंदी अधिकारियों के आवास पर भी मृतक पशुओं को डाला जाएगा। डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ है। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, किसान नेता नीरज पहलवान, अंकित चौधरी ने कहा कि मुंहपका और खुरप...