कन्नौज, जुलाई 20 -- कन्नौज, संवाददाता। किसानों की समस्याओं को समझने और खाद विक्रेताओं की कार्यप्रणाली की हकीकत जानने के लिए जिला कृषि अधिकारी सन्त लाल गुप्ता ने शुक्रवार को अनोखी पहल की। अधिकारी किसान के भेष में ठठिया क्षेत्र की पांच दुकानों पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। साधारण कपड़ों में आए अधिकारी ने आम किसान की तरह दुकानों से खाद खरीदने का प्रयास किया, जिससे किसी भी दुकानदार को उनकी पहचान का अंदाजा नहीं हुआ। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। कुछ दुकानदार बिना पक्की रसीद के ही खाद बेचते पाए गए, तो कुछ निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूल रहे थे। इसके अलावा रिकॉर्ड में भी गड़बड़ी पाई गई। एक दुकानदार को अभिलेख अधूरे होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि संतोषजनक उत्तर न मिलने पर संबंधित...