काशीपुर, जून 12 -- जसपुर, संवाददाता। कृषि एवं प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को जसपुर में कहा खेत में जिंक एवं कार्बन की मात्रा कितनी है, इसकी मौके पर जांच हो, जांच के आधार पर किसान काम करेगा तो न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों की आय भी बढ़ेगी। कहा कृषि को विज्ञान से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए देशभर में छह हजार से ज्यादा वैज्ञानिक, किसानों को फसलों की जानकारी दे रहे हैं। वहीं कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अधिकारी को उपकरण मुहैया कराने को भी कहा। गुरुवार को ग्राम मेघावाला में कृषि विभाग की ओर से आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान के समापन पर पहुंचे कृषि मंत्री ने कहा कि किसान बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा। कहा कि सरकार चाहती है कि किसानों को उन्नतशील बीज मिले। साथ ही समय-समय पर वैज्ञानिकों के टिप्स भी दिए जाएं। ताकि किसानों को फसल बोने की सही जान...