एटा, जून 23 -- सकीट-औंछा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप अखिल भारतीय जनहित किसान संघ कार्यकताओ की बैठक हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर चर्चा की गई। बैठक में किसानों की फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाना, एमएसपी गारंटी कानून बने, किसान मजदूर चालक परिचालक आकस्मिक एवं दैवीय मौत पर 50 लाख का मुआवजा मिले। किसान, किसान फसलों को आवारा पशुओं से सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जाए। कृषि उपकरणों ट्रेक्टर ट्राली, कल्टीवेटर, रूतावेटर टेक्स रहित किया जाए। किसानों रोजगार न मिलने तक पांच हजार रुपये का रोजगार भत्ता दिया जाए। किसानों से आन्दोलन के समय सरकार ने किए वादों को शीघ्र पूरा किया जाए। किसान युवा बेरोजगारों को रोजगार की गारन्टी दी जाए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एके चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्याय दीपक गाजोरिया, प्रदेश उपाध्याय जगत सिंह...