लखीसराय, जून 7 -- दिग्विजय कुमार, बड़हिया। बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र में किसानों और व्यापारियों के बीच परंपरागत व्यापार का केंद्र रहा आढ़त आज बदहाल व्यवस्था और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। जहां एक ओर नगर व प्रखंड क्षेत्र में सब्जियों और फलों की भरपूर पैदावार हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर इस उत्पादन को उचित बाजार, मूल्य और अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। नगर के श्रीकृष्ण चौक के समीप कॉलेज रोड में स्थित सूर्य मंदिर के सामने मात्र कुछ स्क्वायर फीट के सीमित स्थान में रोज सुबह लगने वाली यह आढ़त न केवल असुविधा से जूझ रही है, बल्कि किसानों के लिए घाटे का सौदा बनती जा रही है। बड़हिया प्रखंड क्षेत्र में परवल, लौकी, नेनुआ, भिंडी जैसी हरी सब्जियों के साथ ही आम जैसे मौसमी फलों की भरपूर पैदावार होती है। किसान रामकिशुन यादव, गणेश महतो, संजीत कुमार, अरुण सिंह...