हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। भाकियू टिकैत के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस की लाठी से उनके करीब बीस किसान घायल हुए हैं। लेकिन किसान प्रशासन के आगे झुकने वाले नहीं है। किसानों की मांगों को लेकर उनका टोल प्लाजा पर ही धरना जारी रहेगा। इस बार किसान राशन पानी लेकर पहुंचे हैं। बताया कि कई बार स्मार्ट मीटर का विरोध, बिजली माफी और अनावश्यक चालान समेत उनकी कई मांगे हैं। वो देहरादून जरूर जाएंगे। ज्ञापन देने से काम चलने वाला नहीं है, ज्ञापन लेकर कचरे के डिब्बे में डाले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...