चतरा, नवम्बर 11 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में वर्ष 2024-25 में 2,734 किसानों ने अपना धान पैकस के माध्यम से बिक्री किया था। इसमें 2,734 किसानों को धान बिक्री का प्रथम किस्त की राशि का भुगतान तो कर दिया गया है लेकिन दूसरी किस्त की राशि आज भी बकाया है। द्वितीय किस्त की राशि लेने के लिए कृषि आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं वर्ष 2025-26 में किसान धान का फसल नवंबर महीने से काटना शुरु कर दिए हैं। किसानों को पिछले वर्ष में पैकस में बेचे गए धान की राशि पूर्ण रूप से भुगतान नहीं होने से विभाग के प्रति नाराजगी व्याप्त है। किसानों को कहना है की सरकार पहले किसानों का बकाया राशि का भुगतान करे, इसके बाद ही वित्तीय वर्ष में किसानों का धान का क्रय करे, ताकि किसान सेठ साहुकारों से उधार पैसे लेकर कृषि में लगाया था, उसे भुगतान कर सके। जिल...