नई दिल्ली, अगस्त 22 -- सफलता उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है और जो असफलताओं से घबराते नहीं हैं। इस कथन को चरितार्थ किया है उत्तर प्रदेश की पावन नगरी अयोध्या के रहने वाले अनुराग पांडे ने। एक बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले अनुराग ने दून डिफेंस ड्रीमर्स के कुशल मार्गदर्शन में अपने पहले ही प्रयास में SSB में सफलता प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। अनुराग की यह शानदार जीत दून डिफेंस ड्रीमर्स के उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड का हिस्सा है, जहां संस्थान ने हाल ही में एक महीने में 35 रिकॉर्ड चयन (Selections) देकर डिफेंस कोचिंग के क्षेत्र में अपनी बादशाहत कायम की है।जमीन से जुड़े संस्कार और आसमान छूने का जज्बा अनुराग एक विनम्र किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक परिश्रमी किसान हैं और माता ए...