हापुड़, फरवरी 18 -- ट्रायल सर्कल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। सिंभावली के किसान पीजी कॉलेज में सोमवार को ट्रायल सर्कल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग से जुड़े खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। खेल प्रक्षिक्षक परविंद्र कुमार ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के निर्देशन में एक दिवसीय ट्रायल सर्कल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को दस से तेरह मार्च तक हरियाणा के जींद की चौधरी रघुबीर सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर...