बलिया, अक्टूबर 7 -- पूर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर की ओर से सोमवार को किसान पीजी कॉलेज रकसा में 'मेला दिवस सेमिनार का आयोजन होगा। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अभय नाथ सिंह के सान्निध्य में विद्यार्थियों को सामाजिक सुरक्षा एवं रोजगार योजनाओं की जानकारी दी। जिला नोडल अधिकारी अनुरुद्ध चन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना से जोड़कर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने के लिए रोजगार स्थिरता पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...