बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के किसान पीजी कॉलेज में चल रही एलएलबी विभिन्न सेमेस्टरों की परीक्षा में बुधवार को दूसरी पाली में तीन परीक्षार्थी नकल करते हुए आंतरिक उड़ाका दल ने पकड़ा है। अनुचित साधन बरामद होने पर उनकी कॉपियों को सील कर दिया गया है। जबकि परीक्षा की सख्ती को देखते हुए दूसरे ही दिन कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा भी छोड़ी है। उप प्राचार्य डॉ उस्मान ने बताया कि शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा कराया जा रहा है। जिले में संचालित कलावती व संजीवनी महाविद्यालयों में पंजीकृत लगभग 1200 एलएलबी के छात्रों के लिए शहर के किसान पीजी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दो पालियों में हो रही परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तत्परता बरत रहा है। पहले दिन मंगलवार को विश्वविद्यालय के उड़ाका दल ने कई परीक्षार्थियों की क...