हापुड़, मार्च 1 -- कई निजी कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से तीस स्टूडेंट्स का चयन करते हुए उन्हें रोजगार से जुडऩे का मौका मुहैया कराया। सिंभावली के किसान पीजी कॉलेज में कृषि संकाय से जुड़े बीएससी और एमएससी के छात्र छात्राओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट समिति द्वारा साक्षात्कार किया गया। जिसमें दीक्षा ऑर्गेनिक एवं कैमिकल आगरा के तकनीकि सलाहकार डॉ.एके सिंह और उनकी टीम के द्वारा साक्षात्कार किया गया। दूसरी कंपनी स्वाल कॉरपोरेशन लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार और उनकी टीम द्वारा भी साक्षात्कार किया गया। दीक्षा ऑर्गेनिक एवं कैमिकल के द्वारा बीस और स्वाल कॉरपोरेशन लखनऊ के द्वारा दस छात्रों का चयन किया गया। साक्षात्कार का आयोजन कॉलेज के प्लेसमेंट इंचार्ज संजीव कुमार मलिक द्वारा किया गया। इस दौरान कॉलेज की प्रबंध स...