बहराइच, जुलाई 8 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में स्वायात्तशासी किसान पीजी कॉलेज में बीए,बीएससी व बीकाम में प्रथम सेमेस्टर के लिए मंगलवार को प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन स्नातक की तीनों कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्रों में होड़ लगी रही। काउंटर पर प्रवेश फार्म लेने व जमा करने के लिए छात्र एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते दिखे। हालाकि सुरक्षा में लगे कर्मियों की ओर से लाइन लगवाई गई। पहले दिन 450 के करीब छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में प्रवेश लिया है। किसान पीजी कॉलेज में विभिन्न विषयों में प्रवेश शुरू किया गया है। इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, ताकि फार्म लेने व जमा करने में विद्यार्थियों को कोई समस्या न हो। प्रिंसिपल डॉ विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि छात्रों की भीड़ को देखते हुए सभी काउंटरों के आसपास शिक्षकों को भी लगाया गया है, जो...