लखीसराय, मार्च 5 -- चानन, निज संवाददाता। कुंदर पंचायत के चुरामन बीघा गांव स्थित सामुदायिक भवन में आईटीसी मिशन सुधार प्रवाह संस्था द्वारा किसानों को प्रकृति के प्रति जागरूक करने के ख्याल से किसान पाठशाला लगाया गया। किसान पाठशाला नेचर नेटवर्क मध्य प्रदेश के अधिकारी मुन्ना कुमार की अगुवाई में आयोजित हुई। किसानों को प्रकृति संरक्षण को लेकर जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ जितनी भी छेड़छाड़ किया जा रहा है, उसका दुष्परिणाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तण भी इसका मूल कारण है। क्लाइमेट स्मार्ट विलेज पर चर्चा करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तण से निपटने के लिए गांवों को तैयार किया जा सकता है। जलवायु स्मार्ट विलेज में किसानों को जलवायु परिवर्तण के असर को कम करने के बारे में बताया गया। प्रोजेक्ट अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कह...