कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के तिलहन अनुभाग के प्रभारी डॉ. महक सिंह ने किसान पाठशाला के लिए मास्टर ट्रेनर को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया। सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जुटे कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को रबी के सीजन में बेहतर फसल लेने के संबंध में वैज्ञानिक जानकारी दी। डॉ. महक सिंह ने सरसों फसल में कीट प्रबंधन के साथ ही उर्वरक एवं सिंचाई प्रबंधन की बेहतर जानकारी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...