पीलीभीत, दिसम्बर 9 -- पीलीभीत। अब किसानों को किसान पाठशाला के माध्यम से खेती-किसानी समेत कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जनपद की 78 न्याय पंचायतों के गांवों को चयनित कर लिया गया है। इन गांवों का रोस्टर बनाया जा रहा है। किसान पाठशाला में अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने का काम करेंगे। तराई के पीलीभीत जनपद में धान, गन्ना और गेहूं की परंपरागत फसल लेते हैं। पिछले कुछ वर्षों से कुछ एरिया में सहफसली पर खेती की जा रही है, जिससे किसान आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से समृद्ध हुए हैं। जनपद में किसान पाठशाला के आठवें संस्करण की जल्द ही शुरूआत की जाएगी। इसके लिए जनपद की 78 न्याय पंचायत को चयनित किया गया है। प्रत्येक न्याय पंचायत में तीन गांव लिए गए हैं। इन गांवों में किसान पाठशाला लगाई जाएगी, जहां पर किसानों को ...