हाथरस, दिसम्बर 9 -- हाथरस। किसानों को तकनीकी व विभागीय जानकारी देने के लिए चलने वाले अभियान से पहले उप कृषि निदेशक कार्यालय में मंगलवार को किसान पाठशाला आयोजित करने के लिए कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि हंसराज, योजना प्रभारी हरिओम शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें प्रशिक्षित किया। जनपद में 12 से 29 दिसंबर तक 168 गांव में किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाना है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विभाग के कर्मचारी गांव में जाकर किसानों को पाठशाला आयोजित कर तकनीकी जानकारी के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बतायेंगे, जिससे किसान उन योजनाओं का लाभ ले सकें। विभाग की तरफ से हर साल रवि और खरीफ सीजन में अभियान चलाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ, खेती-किसानी, ...