अलीगढ़, सितम्बर 23 -- किसान पर नामजदों ने किया जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज हरदुआगंज/जलाली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के जलाली पुलिस चौकी अंतर्गत ट्यूववैल पर लेटे किसान पर नामजदों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पीड़ित को काफी चोटें आयीं। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीमा पत्नी वीरेंद्र कुमार निवासी खैर रोड हीरा नगर नगला मसानी अलीगढ़ ने बताया कि पिछले महीने की 17 तारीख को दिनेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नजीव अली जलाली के द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई थी, जिसकी सूचना उसने लिखित रूप से चौकी को दी थी। लेकिन 20 सितंबर को उसके पति वीरेंद्र कुमार गांव में ट्यूववैल पर लेटे थे कि तभी दिनेश के पिता अशोक कुमार, दिनेश का भाई जयवीर, दिनेश की बहन बेबी एवं जीनम ट्यूववैल...