गंगापार, नवम्बर 23 -- उतरांव थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में 18 नवंबर की रात खेत की रखवाली कर रहे किसान पर जानलेवा हमला किया गया था। मामले में पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। थाना क्षेत्र के कटहरा गांव निवासी सूरज कुमार किसान है। बीते 18 नवंबर को प्रतिदिन की तरह घर से खाना खाने के बाद खेत की रखवाली करने गया हुआ था। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ईश्वर चंद्र, धर्मराज, परिकेश आदि लोगों ने गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे एवं सरिया से हमला कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मारपीट के चलते सूरज कुमार को गंभीर चोटे आई थी। 22 नवंबर को पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ एफआईआर दर्जकर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...