बुलंदशहर, जुलाई 29 -- नगर क्षेत्र के बीते दिनों एक किसान पर जानलेवा हमला किया गया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र के गांव कुटी काजीपुर निवासी पीड़ित ललित कुमार ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 5 जून की सुबह उसके पिता भूपेन्द्र सिंह अपने खेत पर काम कर रहे थे। उनके खेत के बराबर में चकरोड है। चकरोड की दूसरी तरफ देशराज सिंह पुत्र भोगराज निवासी ग्राम काजीपुरा का खेत है। आरोप है कि दूसरे पक्ष का देशराज सिंह आए दिन अपनी साइड से चकरोड को काटता रहता है। घटना वाले दिन भी देशराज फावड़े से चकरोड काट रहा था। पीड़ित के पिता ने देशराज से चकरोड काटने से मना किया। आरोप है कि इससे गुस्सा होकर आरोपी ने गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से पीड़ित के पिता के ऊपर फावड़े से वार कर दिया, जिसके कार...