गोंडा, जून 28 -- करनैलगंज, संवाददाता। ग्राम प्रतापपुर में गुरुवार शाम खेत से लौट रहे किसान पर घात लगाए बैठे गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी, डंडा व धारदार हथियारों से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हुए किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे की है, जब ग्राम प्रतापपुर निवासी अमरेश सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह अपने खेत से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर के पास घात लगाए बैठे कन्हई पुत्र श्रीराम, सुकई व राहुल पुत्र कन्धई ने उन पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले में अमरेश सिंह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े और हमलावर उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्व...