मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- तीन दिन पूर्व किसान पर गोली चलाने वाला एक आरोपी पुलिस मुठभेड में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथी को पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर पकड लिया। घायल आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा,कारतूस व बाइक बरामद की है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों का चालान कर दिया। बताया गया कि किसान पर चार बदमाशों ने गोली चलाई थी जिसमे से पुलिस ने दो को पकड लिया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। शनिवार को रतनपुरी थाने के दरोगा रामचरण पुलिस टीम के साथ बुढाना मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। अभियान के दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक पुलिस को आते नजर आए। पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने तमंचे से गोली चला दी। पुलिस पर गोली चलाने के दौरान दोनों बदमाश भागने लगे। गोयला मार्ग पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर लिया।...