हाथरस, सितम्बर 22 -- किसान परेशान न हों, खाद की पर्यापत उप्लब्धता - जिला कृषि अधिकारी -(A) किसान परेशान न हों, खाद की पर्यापत उप्लब्धता - जिला कृषि अधिकारी हाथरस। रविवार को छुट्टी होने के चलते जनपद की सहकारी समितियां बंद थीं। इसलिए किसानों को खाद नहीं मिल सकी। आज सुबह से ही किसान डीएपी मिलने की आस में लाइन में लगने पहुंच जाएंगे। सोमवार को जनपद की ज्यादातर समितियों पर किसानों को खाद मिलेगी। सहकारी समितियों में रविवार को छुट्टी होने के कारण कामकाज बंद रहता है। समिति बंद रहने के कारण, किसान सोमवार को खाद खरीदने के लिए समितियों पर उमड़ेंगे, जिससे भीड़ बढने की संभावना है। किसानों का आरोप है कि समितियों में मनमानी हो रही है और वे अपनी जरूरत की खाद नहीं ले पा रहे हैं, जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला कृषि अधिकारी निखिल देव ति...