गंगापार, जनवरी 1 -- धान क्रय केन्द्रों पर सिंगल कांटा होने से क्रय केन्द्रों पर धान बेचने वाले किसानों को भारी भीड़ जुट रही है। किसान अपना धान बेंचने के लिए क्रय केन्द्रों के प्रभारियों से आये दिन चिकचिक कर रहे हैं। प्रभारी परेशान हैं, अपनी दिक्कत किससे कहें, जब कोई सुनने वाला नहीं है। विपणन विभाग के धान क्रय केन्द्र चपरतला में विभाग की ओर से तीस हजार क्विंटल खरीद का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 18 हजार 4 सौ 15 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...