पूर्णिया, मई 13 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हरिमुढ़ी पंचायत के हरिमोही गांव में एक ही परिवार के तीन सगे भाई-बहनों ने एक साथ बिहार पुलिस की परीक्षा में अंतिम रूप से चयन हुआ है। इस सफलता पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले तीनों भाई-बहनों ने अपनी कठोर लगन व परिश्रम के बदौलत सफलता हासिल की है। किसान सुरेश मंडल एवं सुनीता देवी की दोनों बेटियां मीरा कुमारी, जूली कुमारी और बेटा रविकांत कुमार की सफलता पर पूरे परिवार को गर्व है। वही तीनों भाई-बहनों की एक साथ सफलता पूरे अनुमंडल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मीरा कुमारी बताती है कि उसकी शादी हो चुकी है इसके बावजूद लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रही। जिसमें उनके पति ने भी काफी सहयोग किया और उन्हें सफलता मिली है। तीनों ...