एटा, अप्रैल 25 -- आरडी इंटर कालेज कालेज अलीगंज की इंटरमीडिएट की छात्रा सृष्टि ने टॉप-10 की सूची में दूसरा स्थान पाकर नाम रोशन किया है। किसान परिवार की इस बेटी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.60 प्रतिशत अंक हासिल किए है। बचपन से ही उनका सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। इसके लिए वह बड़े भाई-बहन और शिक्षकों की प्रेरणा से कठिन परिश्रम कर रही हैं। गांव गढिया भरापुरा के किसान सर्वेश कुमार शाक्य और मां सुमनलता की सबसे छोटी बेटी सृष्टि ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 458 अंक प्राप्त किए हैं। वह परीक्षा में 91.60 प्रतिशत अंक पाकर जनपद की टॉप-10 मेधावियों की सूची में दूसरे स्थान पर रही है। उसका बड़ा भाई अश्वनीकांत बीएड और बहन श्रद्धा शाक्य बीटीसी कर रहे हैं। बड़े भाई-बहन के उच्च शिक्षा प्राप्त करने से परिवार में पढ़ाई का माहौल सृष्टि को...