हमीरपुर, नवम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। पराली जाने वाले किसानों को कृषि विभाग ने फिर से आगाह करते हुए पराली को डी-कंपोजर का प्रयोग कर खाद बनाने की सलाह दी है। साथ ही ऐसे कंबाइन हार्वेस्टर संचालकों को चेतावनी दी है जो फसल अवशेष प्रबंधन के बगैर यंत्रों का संचालन कर रहे हैं। ऐसे हार्वेस्टर पकड़े जाने पर तत्काल सीज किए जाएंगे। कंबाइन हार्वेस्टर के मालिकों के स्वयं के खर्चे पर सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा फसल अवशेष प्रबंधन के अन्य यंत्र लगवाकर ही छोड़ा जाएगा। उप कृषि निदेशक डॉ.प्रमोद कुमार ने बताया कि किसान पराली न जलाएं और न ही किसी को जलाने दें, बल्कि उसमें डी-कंपोजर का प्रयोग करके खाद बनाएं। यदि कोई किसान पराली जलाने की घटना करता है तो उसके विरुद्ध अर्थदंड अधिरोपित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम के लेखपाल की जिम्मेदारी ...